चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई रीठा साहिब क्षेत्र से 11 किलो 200 ग्राम चरस की बरामद, एसपी ने दी जानकारी।

चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई रीठा साहिब क्षेत्र से 11 किलो 200 ग्राम चरस की बरामद, एसपी ने दी जानकारी।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

इस वर्ष की सबसे अधिक मात्रा में पकड़ी गई चरस पुलिस की ओर से लगातार मादक पदार्थों की रोकथाम की कारवाही जारी

चंपावत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान रीठा साहिब पुलिस ने मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है। एसपी अजय गणपति ने गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रीठा साहिब पुलिस को बुडम क्षेत्र से चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें पुलिस ने 11 किलो 200 ग्राम चरस के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी ने गुरुवार को एक बजे प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि

13 नवंबर की शाम को चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुडम क्षेत्र से वाहन संख्या Uk 04 tv 4226 अभियुक्त साहिल उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि इस मामले में एक अन्य अभियुक्त भी मौजूद था जो भागने में सफल रहा। साथ ही दो अन्य अज्ञात लोग भी इस घटना ने शामिल होने की आशंका है जिसकी पुलिस तलाशा कर रही है। बताया कि अभियुक्त इसे चंपावत जिले के देवीधुरा क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर हरियाणा ले जा रहे थे। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

वर्ष 2024 में अब तक बरामदगी-

56 अभियोगों में 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से-
1.280.996 किलोग्राम स्मैक, 3करोड 84 लाख लगभग
60.519 किलोग्राम चरस, 60 लाख लगभग
9.555 किलोग्राम गांजा, 2.38 लाख
1.300 किलोग्राम अफीम तथा 4 लाख लगभग
840 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये है। 33 हजार 600


खबरे शेयर करे :
Previous post

खनन की मीटिंग को लेकर टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

Next post

चंपावत: लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे आदि विहार के विद्युत उपभोक्ता ने विद्युत विभाग को दिया ज्ञापन साथ ही तुरंत कार्रवाई की मांग।