रामनगर: पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

रामनगर: पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

रामनगर:  पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

रामनगर। कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि जावेद खान निवासी मोहल्ला बंबाघेर लम्बे समय से स्मैक का अवैध कारोबार कर रहा था।काफी समय से उसकी शिकायत मिल रही थी। शनिवार को आरोपी जावेद से रामनगर में हल्द्वानी बस अड्डे में उसके खोखे के पास से 20 नशीले इंजेक्शन बरामद किये गये।पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह स्मैक की एक बिट को 500 रुपये में तथा और नशीले इंजक्शनों को 800 रुपये जोड़ी के हिसाब से बेचता है।नशीले इंजेक्शन मंगल दास से बिकवाता था। आरोपी मंगलदास को उसने हल्द्वानी बस अड्डे में किराये पर अपना खोखा दिया था। स्मैक को आरोपी और उसकी पत्नी निशा घर से बेचती है। जब से मंगल दास इंजेक्शन के मामले में जेल गया तब से वह जेल जाने की डर से स्मैक व नशीले इंजक्शनों को इधर उधर रखकर बेचता है। नशे से रोज लगभग पांच हजार की बिक्री होती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का कोई भी कारोबार नहीं है। उसने जो सम्पत्ति इकट्टा की है वह सब नशे के कारोबार करने के बाद ही इकट्टòा की है। इसके अलावा आरोपी पूर्व ने कई बार जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान गिरफ्तारी टीम में एसएसआई मनोज सिंह नयाल, एसआई जोगा सिंह, एसआई नीरज चौहान, तालिब हुसैन, विजेन्द्र सिंह, संजय सिंह शामिल रहे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

सर्जन की कमी से जूझ रहा खटीमा नागरिक चिकित्सालय, तैनात हुए चिकित्सक का 5 माह में हुआ स्थानांतरण।

Next post

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के बाल वैज्ञानिक हर्षित विश्वकर्मा का अपशिष्ठ प्रबंधन विषय पर बनाए गए प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया चयनित ।