चंपावत: परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लाना पूर्णत: वर्जित l

चंपावत: परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लाना पूर्णत: वर्जित l

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चंपावत:  परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन लाना पूर्णत: वर्जित l

चंपावत। (लोहाघाट) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा घोषित परीक्षा तिथियों के संदर्भ में स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में परीक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें परीक्षार्थियों के लिए स्पष्ट निर्देश दिये गये की आगामी दिनों में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइबल फोन लाना पूर्णतः वर्जित होगा तथा विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र व परिचय पत्र के साथ ही महाविद्यालय में परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी l

परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य द्वारा एवं परीक्षा प्रभारी डॉ. दिनेश व्यास एवं सदस्य डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सीमा नेगी व डॉ. दिनेश राम रहे l

बैठक में डॉ. लता कैड़ा, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. बीपी ओली, डॉ. केसी जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. ममता बिष्ट, डॉ. नम्रता, डॉ. शांति, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. सरोज यादव, डॉ. मयूर बगड़वाल, डॉ. पंकज टम्टा, डॉ. उपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. ट्विंकल, डॉ. सरस्वती भट्ट, चन्द्रा जोशी, मीना मेहता, भावना, बृजमोहन व समस्त ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे ।


खबरे शेयर करे :