बुरे वक्त पर टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय आया मदद को आगे ।

बुरे वक्त पर टनकपुर सीएम कैंप कार्यालय आया मदद को आगे ।

खबरे शेयर करे :

*मरो पहाड़*
चंपावत/टनकपुर- चार दिन पूर्व सना कुरैशी पुत्री बबलू कुरैशी निवासी बेलबंद गोठ बनबसा उम्र 12 वर्ष की तबियत अचानक बहुत बिगड़ गई उसके परिजन उसे खटीमा के निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्ची के पेट में गांठ होने की बात कह कर ऑपरेशन करने को कहा आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिवार ऑपरेशन करने में असमर्थ था फिर अस्पताल वालों ने उन्हें भोजीपुरा जाने की सलाह दी आयुष्मान कार्ड की उचित जानकारी के अभाव में वह लोग भोजीपुरा चले गए वहां उन्हें पता लगा आयुष्मान कार्ड से उपचार के लिए पहले रेफर लेटर देना पड़ता है ।
बनबसा में रहने वाले उनके अन्य परिजनों ने सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर में संपर्क किया वहां से उन्हें तुरंत दी रेफर लेटर मिल गया जिससे बच्ची का उपचार हो पाया इस कार्य के लिए सीएम कैंप कार्यालय के अधिकारियों , विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार , जीवन सिंह नेगी का परिवार वालों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।


खबरे शेयर करे :
Previous post

विशाल पेड़ गिरने से गौशाला हुई क्षतिग्रस्त ग्राम सभा छिनी गोठ का मामला है।

Next post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद चंपावत में अपने एक दिवासी भ्रमण कार्यक्रम में बनबसा एनएचपीसी में समीक्षा बैठक करेंगे