लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग पीठासीन व मतदान प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण 18,19 20 मार्च को ।
*मेरो पहाड़*
चम्पावत – लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटा निवार्चन आयोग । मतदान कार्मिकों की पहली रेण्डमाइजेशन के बाद चम्पावत जिले के दोनों विधान सभाओं के लिए 974 पीठासीन व मतदान प्रथम का मतदान सम्बंधित सैद्धांतिक प्रशिक्षण 18,19 व 20 मार्च को राजकीय बालिका इंटर कालेज चम्पावत में होगा । मंगल बार को जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया । जिले में लोक सभा चुनाव के सफल संचालन के लिए 4324 कर्मियों की डाटा फीडिंग की गयी थी ।