केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का जनपद चंपावत पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत । भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत । केंद्रीय मंत्री ने शारदा घाट में आयोजित गंगा आरती में भी किया प्रतिभाग।
*मेरो पहाड़*
टनकपुर/ बनबसा- केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा का मंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद चंपावत पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानी लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत किया जिले के जगबुड़ा पुल पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला मेहरा की अगवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया बनबसा टनकपुर में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार का गठन मोदी जी के प्रति जनता का विश्वास व भरोसा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा जो विभाग उन्हें दिया है उसके प्रति वह जिम्मेदारी से कार्य करंगे । उन्होंने कहा कि आज जो विभाग उन्हें दिया है उसी सड़क परिवहन पर नितिन गडकरी के नेतृत्व में आलवेदर का निमार्ण कर वह जीवन दायनी का कार्य कर रही है । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनके हर सुख दुख के वे साथी बने रहंगे । बाद में केंद्रीय मंत्री द्वारा गंगा आरती में प्रतिभाग कर मां शारदा को नमन किया व आरती उतारी । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, दीप पाठक, गोविंद सामंत, हेमा जोशी, दीपक भट्ट, दीपक रजवार, पूरन माहरा, मुकेश जोशी, कमलेश भट्ट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे ।