सुई में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु । कथा वाचक ने कहा भागवत कथा में भक्ति के समावेश से जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय हो जाते है ।
*मेरो पहाड़*
लोहाघाट – ग्राम पंचायत सुंई पऊ के चनकांडे स्थित मष्टा मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा को सुनने के लिए दूर दराज से भक्त पहुंच रहे हैं। दूसरे दिन कथा वाचक कृष्णकांत उनियाल ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण में भक्ति के समावेश से जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय हो जाते है जीव भव बंधन से मुक्त होता है, और सब तरह के पापों का नाश होता है। जैसे आग सब कुछ को जला कर राख कर देती है वैसे ही भागवत कथा के श्रवण मात्र से समस्त पाप नाश हो जाते हैं ।उन्होंने सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। ईश्वर भक्ति में कुछ पाने की चाह नहीं होनी चाहिए। इससे पूर्व पुरोहित केशव पांडेय ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। देर शाम प्रसाद वितरण के बाद मंदिर में भजन कीर्तन आयोजित किए गए। आयोजन में मष्टा मंदिर सेवा समिति सहयोग कर रही हैं।
==
साध्वी उमा भारती व बाबा कल्याण दास ने उठाया रामकथा का आनंद