सुराकोट के भगवती मंदिर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ ।
*मेरो पहाड़*
बाराकोट विकासखण्ड के सुराकोट भगवती मन्दिर में शिवमहा पुराण का कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया है ।दोपहर बाद शुरू हुई कथा में व्यास मानस रत्न प्राप्त प्रकाश कृष्ण शास्त्री जी द्वारा श्री शिव महापुराण का विस्तृत वर्णन बताते हुए कहा कि इस पुराण का संबंध शैव मत से माना जाता है। इसमें भगवान शिव को प्रसन्न करने की पूजा विधियों और ज्ञान से भरे आख्यान भी सम्मिलित हैं। हिंदू धर्म में भगवान शिव त्रिदेवों में से एक हैं और इन्हें संहार का देवता भी माना जाता है। भगवान शिव को महेश, महाकाल, नीलकंठ, रुद्र आदि नामों से भी पुकारा जाता है।
कथा श्रवण में रावलगांव, सिमलटुकड़ा, पाड़ासोसेरा, इंद्रपुरी, लोहाश्री, सूरी आदि की जनता पहुंच रही है.
कथा के सफल संचालन में भुवन नाथ, पुष्कर नाथ, दिनेश नाथ, हरीश नाथ, कैलाश नाथ, सुन्दर नाथ, दयाल नाथ, गंगा नाथ आदि सहयोग कर रहे हैं.