माँ पूर्णागिरि मेले का हुआ विधिवत समापन । 82 दिन चले मेले में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किये माता के दर्शन पूजन।
*मेरो पहाड़*
टनकपुर – उत्तर भारत का प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का विधिवत्त समापन हो गया है । 26 मार्च से लगभग 82 दिन चले इस मेले का जिला पंचायत के कैम्प कार्यालय ठुली गाड़ में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललित कुँवर द्वारा समापन की घोषणा की गयी । इस मेले में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन व पूजन किये । सरकारी मेला समाप्त होने के बाद विभिन्न सुविधा हटा ली गई है ।हालांकि मंदिर समिति अध्यक्ष व पदाधिकारी के अनुरोध पर मेले की कुछ सुविधाओ को एक सप्ताह 22 जून तक बढ़ाई गई है आज मेला समाप्ति के अवसर पर बोलते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी की घोषणा है कि यह मेला वर्षभर चले जिसके लिए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर इसे वर्षभर चलाने के प्रयास किये जायेंगे । जिला पंचायत के अधिशासी अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया कि 26 मार्च से 15 जून तक 82 दिन चले इस मेले में श्रद्धालुओं को समस्त सुविधाएं दी गयी उन्होंने बताया कि मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मेले में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा माता के दर्शन व पूजन किये गए । उन्होंने बताया कि 14 साल बाद सचिव के निर्देश पर जिलापंचायत द्वारा मेले का सफल आयोजन किया गया ।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं के आने का क्रम बरकरार होने के कारण जिलाधिकारी से मेले की कुछ सुविधाए यथावत रखने का अनुरोध किया था जिसके बाद प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण सुविधाओ को एक सप्ताह के लिए यथावत रखा गया है । वहीं जिले के पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर समिति तथा अन्य पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी से मिल कर मेले को एक सप्ताह तक कुछ सुविधाएं यथावत रखने का अनुरोध किया था जिसे देखते हैं सुरक्षा अन्य सुविधाओं को यथावत रखी गयी है उन्होंने बताया कि हालांकि बाहरी से मेले की व्यवस्थाओं के लिए आयी फोर्स को रिलीव कर दिया गया है । मेले समाप्ति के अवसर पर सभी विभागों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।