*महाशिव रात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब । चंपावत जिले के सप्त शैव मन्दिरों की परिक्रमा से मिलता है सप्तकोशी परिक्रमा के बराबर पुण्य *
मेरो पहाड़
चम्पावत -: महाशिवरात्रि का पर्व चम्पावत जिले के विभिन्न शिव मन्दिरों में भक्तों का तांता लगा रहा । अवसर पर जिले के बालेश्वर, रिषेश्वर, पंचेश्वर, रामेश्वर, स्पतेश्वर, हरेश्वर, कांतेश्वर , मानेश्वर, महारुद्रेश्वर मन्दिर सहित विभिन्न शिव मंदिरों के शिवलिंगों में जल, दूध, घी ,शहद बेलपत्र आदि से रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही लोगों द्वारा अपने अपने घरों में शिवार्चन कार्यक्रम का भी आयोजन किया । मान्यता है कि शिवरात्रि पर्व के अवसर पर जिले के इन सप्तस्वर मंदिरों की परिक्रमा करने से अयोध्या की सप्तकोशी परिक्रमा करने के बराबर पुण्य फल प्राप्त होता है ।
Post Comment