प्रतियोगिताएं प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए नए अवसर प्रदान करती है -जोशी
- मेरो पहाड़* टनकपुर (चम्पावत) – टनकपुर के छीनिगोठ में चल रहे छीनिगोठ प्रीमियर लीग के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । युवाओं को नशे व अन्य कुसंगति से दूर कर खेलों के प्रति प्रेरित करने खेल के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में आज कालिका इलेवन व थाला इलेवन के बीच मैच खेला गया । प्रतियोगिता के उद्धघाटन अवसर पर बोलते हुए ग्राम प्रधान पूजा जोशी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नए अवसर प्रदान करती है । जो उनके भविष्य को नई दिशा देने का कार्य करती है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पत्रकार नवीन भट्ट सहित आयोजन मंडल के नीरज भंडारी ,राकेश चन्द्र मिश्रा, अमन जोशी , शुभम कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे । बाद में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया ।