खटीमा प्रेस क्लब विस्तारीकरण पर चर्चा हेतु हुआ बैठक का आयोजन।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
खटीमा प्रेस क्लब के गठन के उपरांत कार्यकारिणी विस्तारीकरण पर चर्चा हेतु रविवार के दिन मंडी समिति गेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीमांत क्षेत्र में विभिन्न अखबारो, चैनलो एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम पत्रकारिता से जुड़े सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब के विस्तारीकरण एवं पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता से जुड़े उनके अनुभव बैठक में उपस्थित नई पीढ़ी के पत्रकारों के साथ साझा किए गए साथ ही इस अवसर पर सभी पत्रकारों द्वारा प्रेस क्लब के सदस्यता फॉर्म भी जमा किए गए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ समिति द्वारा आगामी बैठक जो कि आगामी 23 जून को आयोजित की जाएगी से पूर्व प्रेस क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया पूरी करने के साथ प्रेस क्लब का बायोलॉज तैयार कर लिया जाएगा। जिससे कि जल्द से जल्द खटीमा प्रेस क्लब के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब के संरक्षक राजेश छाबड़ा, खड़क सिंह गैड़ा, विजय कुमार गुप्ता, के साथ अध्यक्ष हरि नारायण अग्रवाल, महासचिव हरीश मेहरा, ओम प्रकाश मौर्य धीरेंद्र गॉड, हीरा राजपूत, अनुज कुमार शर्मा, वैभव अग्रवाल, अशोक सरकार, दीपक यादव, नीरज कश्यप ,गुरदीप सिंह गगन, सुंदर बहादुर, भारत चौपाल, वैभव गुप्ता, नवीन भट्ट, अजय गुप्ता, गुड्डू खान, मुस्तकीम मलिक, नरेंद्र प्रसाद, टोनी वर्मा, माया शंकर, ईश्वर सिंह, अमित कुमार,आदि उपस्थित रहे।