आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनसे सर्वे करवाने का किया विरोध।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट -हेमन्त कुमार
ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से सर्वे करने का किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया ,उनका कहना है कि वैसे ही उनके पास उनसे संबंधित बहुत काम है उसमें उनकी ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे कार्य पर लगाना अनुचित है जिसका वह विरोध करते हैं, वही इस पर अमरजीत कौर अध्यक्ष आंगनवाड़ी का कहना है कि उनके विभाग द्वारा ऑफिस में बुलाकर बिना सूचना दिए तुरंत ड्यूटी पर लगा दिया गया, इसका विरोध करते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में सर्वे करने में अपनी असमर्थता दिखाते हैं फिर भी उन पर दबाव बनाया गया तो रैली के माध्यम से इसका विरोध करेंगे वही हिमांशु जोशी तहसीलदार खटीमा का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्य की अधिकता के चलते ग्राम पंचायत में सर्वे करने की असमर्थता दिखाई उच्च अधिकारी को इस संबंध में पत्र प्रेषित किया जाएगा जो भी उच्च अधिकारी का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।