तस्करो के खिलाफ हरिद्वार वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 4 तस्करो को किया रंगे हाथ गिरफ्तार ।

तस्करो के खिलाफ हरिद्वार वन विभाग की बड़ी कार्रवाई 4 तस्करो को किया रंगे हाथ गिरफ्तार ।

खबरे शेयर करे :

 

*मेरो पहाड़*


हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार वन प्रभाग ने अवैध रूप से खैर के पेड़ काटने वाले तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, वन विभाग को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पथरी रेंज सहित कई क्षेत्रों में खैर के हरे-भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया। इसी बीच वन विभाग ने चार वन तस्करों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पथरी रेंज में दबिश दी। जहां तस्कर खैर के पेड़ काटते हुए पाए गए। इस दौरान मौके पर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पहुंचकर चार वन तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से खैर की लकड़ियों के 32 नग बरामद किए गए हैं। साथ ही पेड़ काटने के औजार भी जब्त किए गए हैं। डीएफओ वैभव सिंह ने बताया कि यह गिरोह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से जुड़ा है, और पूर्व में लक्सर और खानपुर रेंज में भी बेशकीमती खैर के पेड़ों की कटाई में संलिप्त रहा है। गिरोह में कई अन्य आरोपियों के शामिल होने की संभावना है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।
वहीं, डीएफओ ने अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है। बता दें कि वन विभाग ने संबंधित धाराओं में तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अतिरिक्त कहा है कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

टनकपुर व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने नगर में अनियंत्रित गति से बाइकरों स्टन्टमैनो के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को भेजा ज्ञापन ।

Next post

चंपावत: उत्तराखंड का तेजी के साथ हो रहा है समग्र विकास‌।खुशी तब हुई जब अपनी माटी का तिलक लगाने के लिए लोग लौटने लगे हैं अपने गाँव-कोश्यारी।