टनकपुर से देहरादून के बीच टनकपुर – देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस काआज करगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुभारम्भ
टनकपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 15020 टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस को सांय 7 बजकर 40 मिनट पर टनकपुर रेलवे स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर करेंगे उद्धघाटन
मेरो पहाड़
टनकपुर (चम्पावत ) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सांय 7.40 बजे टनकपुर देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । टनकपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 15020 टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन 09 मार्च, 2024 से टनकपुर से प्रत्येक शनिवार को तथा 15019 देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का नियमित संचलन 10 मार्च, 2024 से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा ।
गाड़ी सँख्या15020 टनकपुर-देहरादून साप्ताहिक एक्सप्रेस 09 मार्च,2024 से टनकपुर से 19.40 बजे ( सांय7.40 बजे) प्रस्थान कर बनबसा से 19.52 बजे, खटीमा से 20.12 बजे, पीलीभीत से 20.50 बजे, भोजीपुरा से 21.30 बजे, बरेली सिटी से 22.15 बजे, बरेली जं0 से 22.38 बजे, दूसरे दिन चन्दौसी से 00.20 बजे, मुरादाबाद से 01.43 बजे, नजीबाबाद से 03.05 बजे, लक्सर से 04.07 बजे तथा हरिद्वार से 04.52 बजे छूटकर देहरादून 07.35 बजे पहुंचेगी ।
वापसी यात्रा में 15019 देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 मार्च,2024 से देहरादून से अपराह्न 3 बजकर15 बजे से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4 बजे टनकपुर पहुंचेगी।
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगें।
Post Comment