जय मां शारदा संस्कृति महोत्सव समिति के तत्वाधान में चतुर्थ दिवसीय रामलीला का हुआ मंचन।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट= हेमंत कुमार
खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के पचोरिया ग्राम से है जहां इन दिनों जय मां शारदा संस्कृति महोत्सव के तत्वाधान में रामलीला का मंचन चल रहा है बृहस्पतिवार को रामलीला मंचन के दौरान भव्य शोभायात्रा के साथ राम बारात निकाली गई राम बारात के दौरान पिथौरागढ़ से आए हुए छोलिया दल द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई गई वह लोगों ने राम बारात में पहुंचकर आनंद लिया तत्पश्चात जनकपुरी में माता सीता के कन्यादान के अवसर पर आम जन ने भी कन्यादान के कार्यक्रम में प्रतिभा किया मुख्य अतिथि के रूप में हयात सिंह बिष्ट प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय योगी सेना उपस्थित रहे इसी बीच नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।