महिलाओं को अगर थोड़ा सहारा दिया जाय यो वो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती है – सिविल जज
- एचडीएफसी परिवर्तन कार्यशाला में महिलाओं की आय दुगुनी करने को हुई चर्चा ।
मेरो पहाड़
लोहाघाट ( चम्पावत) महिलाओं को अगर थोड़ा सहारा दिया जाय तो हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती है । यह बात सिविल जज चम्पावत शिवानी पसबोला ने एचडीएफसी परिवर्तन के मोनाल कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा लोहाघाट के एक निजी एमजे होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस बात पर विशेष प्रसन्नता हुई की हमारी बहनों ने संगठित प्रयासों से पहाड़ी उत्पादों को एक नई पहचान देने के साथ स्वयं को रोजगार से जोड़ा हुआ है । इससे पूर्व मोनाल की महिलाओं द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर सहायक निबन्धक अधिकारी सुभाष गहतोड़ी, उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डेय के साथ ही एचडीएफसी के एक्सपर्ट व अधिकारियों द्वारा महिलाओं की आय दुगुनी करने के बारे में अपने अपने विचार व सुझाव रखे गये । कार्यक्रम में लगे स्टॉलों का मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण कर उनकी
सराहना की गयी । कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अजीत सिंह नैनवाल व अखिलेश शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान में जिले के चारों विकास के 50 गांव का सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन करने के लक्ष्य के साथ प्रयास किया जा रहा है । ताकि महिलाओं की आय दुगुनी हो सके व स्वावलंबी बन सके ।