अशासकीय विद्यालयों की नियुक्ति में गड़बड़ी की जांच अब SIT से होगी ।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
देहरादून – पौड़ी जिले के अशासकीय विद्यालयों में लिपिक एवं शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने शिक्षा सचिव को दिए निर्देश में कहा कि जांच कर मामले में कार्रवाई की जाय । बीते कुछ समय पूर्व पौड़ी निवासी राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि जिले के कुछ अशासकीय विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता के साथ ही नियुक्तियों में धांधली की गयी है। शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच कराने के बाद अक्तूबर 2023 को एसआईटी से जांच कराने की सिफारिश करते हुए इससे जुड़े अभिलेख शासन को भेजे थे,