विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित षष्टी पूर्ति कार्यक्रम पर प्रेस वार्ता।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट – हेमन्त कुमार
60 वर्ष पूर्ण होने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शहीद दिवस 1 सितंबर को प्रस्तावित षष्टी पूर्ति कार्यक्रम किया जाना है जिसमें रामलीला ग्राउंड खटीमा में एक यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खंड और प्रखंड लेवल के सभी लोगों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस समारोह में शामिल हो, इसके अलावा संतो और पूर्व सैनिकों को और विद्यालय के बालक बालिकाओं को और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो को आमंत्रित किया है विश्व हिंदू परिषद के नैनीताल विभाग संयोजक बजरंग दल पूरन चंद्र जोशी ने अवगत कराया कि खटीमा प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद का 60वा स्थापना दिवस एक सितंबर को मनाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें संतो, पूर्व सैनिकों,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एव सभी वर्गों के व्यक्तियों तथा महिला शक्ति को संगठित करने हेतु आमंत्रित किया गया षष्टी पूर्ति कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रामलीला ग्राउंड खटीमा में 1 सितंबर को हवन यज्ञ किया जाएगा उसके बाद विभिन्न विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं देश भक्ति एवं समाज को आएना दिखाने वाले कार्यक्रम का मंचन किया जाएगा, भारत नेपाल सीमा सुरक्षा मैं स्थानीय लोगों की भूमिका, समाज को नशा मुक्त करने, धर्मांतरण रोकने एवं सामाजिक समरसता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श करेगा समाज को संगठित एवं सशक्त बनाने हेतु योजना तैयार क्रियान्वयन करने का विचार करेगा।