राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के बाल वैज्ञानिक हर्षित विश्वकर्मा का अपशिष्ठ प्रबंधन विषय पर बनाए गए प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया चयनित ।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के बाल वैज्ञानिक हर्षित विश्वकर्मा का अपशिष्ठ प्रबंधन विषय पर बनाए गए प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया चयनित ।

खबरे शेयर करे :

मेरो पहाड़

देहरादून में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय उच्यतर माध्यमिक विधालय छिनिगोठ के छात्र हर्षित विश्वकर्मा के द्वारा राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चुना गया । हर्षित द्वारा अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों के अवशिष्ट को एकत्रित कर उससे इत्र का निर्माण करने की प्रक्रिया को समझाया। फूलों के अवशिष्ट से धूपबत्ती, इत्र निर्माण कर नए रोजगार को सृजन किया जा सकता है। राज्य स्तरीय मूल्यांकन समिति ने छात्र के चलित माडल की सराहना करते हुए उसे राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया। विज्ञान शिक्षक पवन कुमार के मार्गदर्शन में अब इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाएगा। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षाधिकारी मेहरबान बिष्ट,खंड शिक्षा धिकारी राधेश्याम खर्कवाल,प्रधानाध्यापक बेचन यादव,ग्राम प्रधान पूजा जोशी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजन जोशी, एस एम सी अध्यक्ष मीना गहतोड़ी,शिक्षक दिग्भूषण गोस्वामी,त्रिलोचन जोशी,पल्लव जोशी,अकबर अली,रचित वल्दिया,ओम प्रकाश,उमेश चंद्र भट्ट,नंदन कुमार ने बधाई दी है।


खबरे शेयर करे :