पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे युवाओ का वाहन लोहावती पुल से नीचे गिरा 9 लोग घायल । सभी घायलो को 108 की मदद से जिलाअस्पताल किया गया भर्ती । सभी युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले है ।
पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे युवाओ का वाहन लोहावती पुल से नीचे गिरा 9 लोग घायल । सभी घायलो को 108 की मदद से जिलाअस्पताल किया गया भर्ती । सभी युवक मध्यप्रदेश के रहने वाले है ।
खबरे शेयर करे :
मेरो पहाड़
पिथौरागढ़ सेना भर्ती रैली से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं का वाहन देर शाम लोहावती पुल पर अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया दुर्घटना में चालक सहित 9 लोग घायल हो गए । तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी व एस एच ओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम फायर टीम नगर पालिका कर्मी व स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत घटना स्थल में पहुंचे तथा नदी सभी घायलों को निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया । जिनका इलाज किया जा रहा है ।