सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नदन्ना ग्राम प्रधान माया जोशी के नेतृत्व में पंचायत घर में लगा ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत नदन्ना ग्राम प्रधान माया जोशी के नेतृत्व में पंचायत घर में लगा ब्लॉक स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

रिपोर्टर – हेमंत कुमार

खबर उधम सिंह नगर के सीमांत विकास खण्ड खटीमा के ग्राम पंचायत नदन्ना से है जहां ग्राम प्रधान माया जोशी के नेतृत्व में नदन्ना ग्राम पंचायत के पंचायत घर में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया विकासखंड के सभी विभागीय अधिकारी शिविर में मौजूद रहे वह सभी विभागों द्वारा सरकार की चलाई जारी जनहित में योजनाओं के बारे में बताया गया। वही खंड विकास अधिकारी द्वारा मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की जनता द्वारा कुछ शिकायत हमें प्राप्त हुई है जिनमें से कुछ शिकायतों का निवारण यहां पर संभव था उनका निवारण यहीं पर कर दिया गया है जीन शिकायतों का निवारण यहां नहीं हो सकता उन्हें जिले के लिए भेज दिया गया है और यह सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है और शांतिपूर्ण तरीके से यह शिविर यहां पर संपन्न हुआ है वह सभी विभागों के अधिकारी द्वारा अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को बताया गया है वहीं ग्राम प्रधान माया जोशी का कहना है की सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जो बहुउद्देशीय शिविर यहां पर लगाया गया है इस शिविर में शांतिपूर्ण तरीके से जनता ने अपनी बातों को अधिकारियों के मध्य रखा है और उनका समाधान यहां पर भी हुआ है और जिन समस्याओं का समाधान यहां नहीं हो पाया है उन्हें आगे जिले के लिए भेज दिया गया है।


खबरे शेयर करे :
Previous post

आदर्श चंपावत की परिकल्पना के तहत कल होगा साइंस सेंटर का भूमि पूजन ।

Next post

पत्रकार प्रदेश परिषद इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी का टनकपुर में पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया उक्त अवसर पर फूल मालाओं को पहनाकर बड़ी गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत हुआ।