78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर खटीमा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन । ध्वजारोहण के साथ वीर सेनानियों को किया गया नमन ।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट=हेमन्त कुमार
उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील के विभिन्न स्थानों में 78वे स्वतंत्रता दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी ,गैर सरकारी निजी सस्थानों में विभागाध्यक्षो द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सेनानियों के चित्रों में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया । खटीमा तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट द्वारा ध्वजारोहण कर वीर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई व मिठाई बांटी गई इस अवसर पर उन्होंने आपदा के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य कुशलता की प्रशंसा की ।वही कोतवाली खटीमा में विमल कुमार ने ध्वजारोहण कर श्रद्धासुमन अर्पित की तथा पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने व आमजन मानस की सेवा का संकल्प दिलवाया ।इससे पूर्व सुबह विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं पुलिस एसएसबी जवानों द्वारा आकर्षक प्रभातफेरी निकली गयी ।आपको बताते चलें कि आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. यह दिन भारतीयों के लिए गौरवशाली इतिहास है क्योंकि आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी शासन से देश की मुक्ति का स्मरण कराता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ऐतिहासिक लाल किले से 11वीं बार लगातार ध्वज फहरा कर देश को संबोधित किया।