भैंसिया में ग्रामीण सम्पर्क मार्ग बंद करने पर भड़के ग्रामीण। तहसील परिसर में किया प्रदर्शन।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
रिपोर्ट= हेमन्त कुमार
ऊधम सिंह नगर के खटीमा पीलीभीत मार्ग के ग्राम भैसिहा में ग्रामीण सम्पर्क मार्ग बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया अपने बच्चों के साथ तहसील परिसर पहुँचे ग्रामीणों ने कहा कि वे दशको से वहाँ निवास करते आ रहे है, लेकिन एक ग्रामीण द्वारा सम्पर्क मार्ग के निकट पक्का मकान बनाने के कारण उक्त मार्ग बंद हो गया है । जिसकारण उन्हें अपने गाँव मे आने जाने में दिक्कतें हो रही है जबकि उक्त मार्ग पूर्व से ही 15 मीटर चौड़ा था साथ ही वहीं इस मार्ग पर प्रधानमंत्री जल योजना के तहत पाइप भी डाला गया। जिनमें लोगों द्वारा जिन प्लाटो पर अपने आवास बनाये गये है। जो ओमप्रकाश निषाद द्वारा चरनजीत सिंह पुत्र देशा सिंह से भूमि क्रय कर प्लाटिंग की गई थी। अब चरनजीत सिंह द्वारा सुरेन्द्र के घर से अनीस के घर तक रास्ता बन्द कर तारबाड कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को मुख्य मार्ग तक आने जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है, वहीं बच्चों को स्कूल जाते समय परेशानी होती है। उन्हे भी काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान मजदूर वर्ग के लोग हैं जो ताकत के बल पर अपना रास्ता खुलवाने में पूरी तरह असमर्थ है,जिसको लेकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंप रास्ता सुचारू करने की मांग की। इस पर राजू फाइटर एवं भाजपा नेता ने इस रास्ते को खुलवाने की बात करते हुए प्रशासन से गुहार लगाई। तथा
हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर रास्ता खुलवाये जाने की बात कही। इस मामले में खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी का कहना है कि एक मामला भूमि विवाद का आया है मामले की जांच की जाएगी।