×

*मेहनतकश हाथों तक पहुँची दीपावली की मिठास — जिलाधिकारी ने जताया आभार*

*मेहनतकश हाथों तक पहुँची दीपावली की मिठास — जिलाधिकारी ने जताया आभार*

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

 

*जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वाला में कार्यरत JCB ऑपरेटरों और कर्मचारियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं*

 

दीपावली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी  मनीष कुमार मंगलवार देर रात स्वाला पहुंचे, जहाँ उन्होंने सड़क निर्माण एवं रखरखाव कार्य में लगातार जुटे JCB ऑपरेटरों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने मिठाई वितरित कर सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिलाधिकारी  मनीष कुमार ने कहा कि “आप सभी ने पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में, दिन-रात फील्ड में रहकर जोखिम उठाते हुए सड़क को सुचारु बनाए रखने में जिस समर्पण और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है।

जिलाधिकारी ने सभी को सुरक्षित कार्य करने और सौहार्द, सहयोग व सकारात्मकता के साथ आगे भी जिले के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

कर्मचारियों ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई शुभकामनाओं और आत्मीय व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्रेरणादायक पहल उन्हें और अधिक ऊर्जा व समर्पण के साथ कार्य करने के लिए उत्साहित करती है।


खबरे शेयर करे :
Previous post

देवभूमि युवा सांस्कृतिक कला मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक फनकारों ने बिखेरे अनेकों रंग ।

Next post

बनबसा में ₹500 करोड़ की आधुनिक लैंड पोर्ट परियोजना से खुलेगा व्यापार और रोजगार का द्वार।