×

चम्पावत जिले में हर्ष उल्लास से मनाया गया छठ पर्व।

चम्पावत जिले में हर्ष उल्लास से मनाया गया छठ पर्व।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

 

पर्वतीय इलाकों में भी पिछले कुछ सालों से पूर्वाचल के लोगों की बढ़ती आवाजाही के बाद से छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के टनकपुर , बनबसा , चम्पावत , लोहाघाट, खेतीखान , पाटी आदि क्षेत्रों में आये कामकाजी लोगों व उनके परिजनों ने छठ ब्रत व पूजा की ।छठ पूजा के लिए जिले के शारदा, डिप्टेश्वर, रिषेश्वर, आदि नदी तटों पर महिलाओं और पुरुषों ने टोकरी में फल, ठेकुवा, दूध आदि रखकर लोहावती नदी के तट पर पारम्परिक परिधान में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया। इस दौरान बच्चों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। तथा मनोकामना पूरी करने के लिए सभी महिलाएं 48 घंटे तक उपवास कर रहीं हैं। इस दौरान मंगल गीतों का गायन कर आस्था की भक्ति रसधारा में डूबो दिया।, सुनीता देवी ने बताया कि वह लंबे समय से छठी मैया का व्रत रख रही है। वह अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना के साथ परिवार में हमेशा खुशहाली की कामना करती है।


खबरे शेयर करे :