×

*मुख्यमंत्री धामी का टनकपुर दौरा: कैंप कार्यालय का लोकार्पण और ‘सशक्त बहन उत्सव योजना’ में प्रतिभाग*

*मुख्यमंत्री धामी का टनकपुर दौरा: कैंप कार्यालय का लोकार्पण और ‘सशक्त बहन उत्सव योजना’ में प्रतिभाग*

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

 

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चंपावत के टनकपुर आ रहे हैं। इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी  मनीष कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी 16 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार) को टनकपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार, माननीय मुख्यमंत्री जी पूर्वाह्न 11:30 बजे खेल मैदान शिव मंदिर परिसर, छीनीगोठ, टनकपुर पहुंचेंगे। यहां उनका पहला कार्यक्रम टनकपुर में नव-निर्मित कैंप कार्यालय भवन का शुभारंभ/लोकार्पण होगा। इसके उपरांत, मुख्यमंत्री धामी सशक्त बहन उत्सव योजना कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे,

कार्यक्रमों समापन के पश्चात, माननीय मुख्यमंत्री धामी अपराह्न 1:00 बजे खेल मैदान शिव मंदिर परिसर, छीनीगोठ, टनकपुर से स्टेडियम हेलीपैड, टनकपुर जाएंगे। यहां से वह काशीपुर, उधम सिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमोड़ी में ₹1.60 करोड़ की लागत से “वे साइड एमिनिटी” का किया शिलान्यास/भूमि पूजन*

Next post

टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात — मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास*