×

देवभूमि युवा सांस्कृतिक कला मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक फनकारों ने बिखेरे अनेकों रंग ।

देवभूमि युवा सांस्कृतिक कला मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक फनकारों ने बिखेरे अनेकों रंग ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

 

देवभूमि युवा सांस्कृतिक कला मंच द्वारा दो दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम का समापन हो गया है ।17 एवं 18 अक्टूबर को आयोजित दीपोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध एक्टर नवीन कापड़ी
कुमाउँनी गायक जीतेंद्र तोमक्याल जी एवं उनकी टीम,लोकप्रिय कुमाऊँनी गायिका बेबी प्रियंका
कुमाऊँनी सिंगर एवं यूट्यूबर P 4 पहाड़ी, मिस्टर कार्तिक,
लोक कलाकार हरेंद्र जी,
यूट्यूबर एवं एक्ट्रेस हिमानी कोरंगा
तथा रोहन कापड़ी सहित अनेक कलाकारों ने अपनी अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ललित कलोनी ने किया ।इस अवसर पर बोलते हुए दीपोत्सव के अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा,
कोषाध्यक्ष नितेश कुमार,
तथा सचिव बिशन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्यक्रम नई प्रतिभाओं को उभारने का एक सशक्त मंच है।इसका उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखते हुए उन्हें संस्कृति और कला की दिशा में प्रेरित करना है।


खबरे शेयर करे :