×

26 वें दीपमहोत्सव मेले में जहां रात्रि में उत्तराखंड के विभिन्न पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कल होगा खेतीखान के 26 वे दीप महोत्सव का शुभारम्भ । पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल करँगे मेले का विधिवत शुभारम्भ ।

26 वें दीपमहोत्सव मेले में जहां रात्रि में उत्तराखंड के विभिन्न पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम कल होगा खेतीखान के 26 वे दीप महोत्सव का शुभारम्भ । पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल करँगे मेले का विधिवत शुभारम्भ ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

दीपावली पर्व पर शराब व जुए जैसी सामाजिक बुराइयों से ध्यान हटाने के उद्देश्य से युवाओं द्वारा 1999 से प्रति वर्ष आयोजित दीप महोत्सव खेतीखान का कल विभिन्न झांकियों के साथ पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल करँगे शुभारम्भ।आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय बोहरा ने बताया, चंपावत जनपद में लगने वाला पहला दीपमहोत्सव मेला 26 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है ।महोत्सव का उद्देश्य दीपावली पर्व के दौरान विभिन्न सामाजिक बुराइयों , नशा,जुआ आदि से यहां के जनमानस को बचाकर मुख्य धारा से जोड़ना हैं ,,हमारी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए भी दीपमहोत्सव का अहम सहयोग रहा है महोत्सव में समस्त कार्यक्रम यहां की संस्कृति पर आधारित दिखाए जाते हैं।

महोत्सव मेले के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, मुख्यशिक्षा अधिकारी चंपावत सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है ।
महोत्सव कमेटी जोर शोर से तैयारियों में लगी हुई है इस दौरान सुमित कलखुंडिया, बबलू देव, निशांत खर्कवाल, प्रकाश बोहरा,अशोक माहरा ,विजय फर्त्याल, हिमेश कलखुरिया, यशपाल मनराल, आलोक वर्मा, पुष्कर पुजारी, नवीन बोहरा, कमल बोहरा, सी एल वर्मा, चिरंजीलाल वर्मा , राजेंद्र ओली, नरेंद्र बोहरा, महेश जोशी, डिग्राज बोहरा , सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे :
Previous post

*‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायतों में जनचौपालों का आयोजन — ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित निस्तारण*

Next post

पुनर्नवा महिला समिति के समपर्ण सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया सम्मानित चम्पावत की विभूतियों का भी हुआ भव्य सम्मान ।