×

चंपावत निवासी इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल। 

चंपावत निवासी इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल। 

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

 

चंपावत निवासी इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और देश के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन अहमदाबाद जाते समय सोमवार तड़के कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पवनदीप को गंभीर चोटें आई हैं। इस वक्त पवनदीप का उपचार नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पवनदीप के पिता गायक सुरेश राजन व उनकी माता नोएडा को रवाना हो गए हैं।पवन दीप के ताऊ गायक सतीश राजन ने बताया पवनदीप अहमदाबाद में शो करने के लिए कल शाम अपने तीन अन्य साथियों के साथ अहमदाबाद को रवाना हुए। लेकिन मुरादाबाद के पास उनकी कर टाटा हेक्टर कैंटर से टकरा गई। फिलहाल पवनदीप अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दुर्घटना की खबर से उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। चंपावत मे पवनदीप की कुशलता के लिए प्रार्थना की जा रही है। लोग उनके परिजनों से पवनदीप की जानकारी ले रहे हैं कार में कार चालक अरुण सहित चार लोग सवार थे। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।


खबरे शेयर करे :
Previous post

जनपद के सभी थानो में हुआ बाहरी लोगो का चरित्र सत्यापन अभियान।  एसपी के निर्देश के बाद सभी थानों में चला ताबड़तोड़ सत्यापन का कार्य। 

Next post

पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] द्वारा पत्रकारिता के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘रथ यात्रा’ निकलेगी, जिसका उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं को गहराई से समझना मुख्य उद्देश्य होगा, यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली की अध्यक्षता में हुआ!