स्वतंत्र भारत की 79वीं वर्षगाँठ के अवसर पर अबैकस पब्लिक स्कूल की विशाल तिरंगा यात्रा ने मोहा सभी का दिल । वन्दे मातरम, भारत माता की जय के उदघोष से गुज उठा हुसैनगंज ।



मेरो पहाड़
स्वत्रंत भारत की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर अबैकस पब्लिक स्कूल लखनऊ की विशाल तिरंगा यात्रा ने सभी का दिल मोह लिया इस तिरंगा यात्रा को स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश साहू और प्रधानाचार्या कमला साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस तिरंगा यात्रा में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति के गानों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, महात्मा गांधी अमर रहे, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, सरदार भगत सिंह अमर रहे जैसे नारों के साथ यात्रा जोश और उल्लास से भरकर हुसैनगंज , विकास दीप बिल्डिंग,उदयगंज , जय नारायण रोड, राम मंदिर लेन होते हुए स्कूल पर समाप्त हुई । इसमें सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। स्कूल की शिक्षिकाओं ने जिनमें शालिनी वर्मा, सदफ , ज्योति त्रिपाठी, कीर्ति मिश्रा, श्रुति राव, फिजा नाज , शोभा , विधी जायसवाल , प्रेक्षा पाल , नीतू मिश्रा , नाजिया , उमा पाण्डेय, कोमल, संतोषी जैसवार, आराधना दुबे ,सहित स्कूल के अन्य लोगों ने तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । दिव्यांश साहू ने यात्रा का सुचारू रूप से संचालन किया


