×

पहले ही दिन नए डीएम मनीष कुमार ने अफसरो की बैठक में अपनी कार्यशैली की धमक जगा कर सभी को कर दिया अलर्ट।

पहले ही दिन नए डीएम मनीष कुमार ने अफसरो की बैठक में अपनी कार्यशैली की धमक जगा कर सभी को कर दिया अलर्ट।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

मॉडल जिले के विकास के लिए हमने “आज क्या किया और कल क्या करना है? के आधार पर बनानी होगी कार्य संस्कृति_ जिलाधिकारी

चंपावत। नए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद अफसर की पहली बैठक में ही अपनी धमाकेदार कार्यशाली का परिचय देकर यह खुलासा कर दिया कि मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुसार मॉडल जिले के विकास के लिए हमारे सामने एक-एक दिन का महत्व है। आम लोगों की जिला प्रशासन से काफी उम्मीदे जुड़ी रहती हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारा कार्य व व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि उस व्यक्ति को यह एहसास हो सके की सरकार उनकी बातों को महत्व दे रही है। अधिकारियों को लोगों की सही मांगों व समस्याओं को लटकाने, टरकाने व भभराने की मनोवृत्ति को समाप्त कर उनका जिला प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करना होगा। शासन द्वारा नागरिक जीवन की जटिलताओं को कम करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिन्हें लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। यदि कोई भी व्यक्ति सुविधाओं से वंचित रह जाता है तो यह मानना होगा कि हमारे प्रयासों में ही कहीं कमी रह गई है। इस प्रकार की मनोवृत्ति को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने हर कार्य में पारदर्शिता लाने पर जोर देते हुए कहा कि हर अधिकारी व कर्मचारियों को यह उत्तरदायित्व महसूस करना होगा कि उसका काम केवल सरकारी धन खपाना नहीं बल्कि यह उनकी पूरी जिम्मेदारी होगी कि जिस कार्य की उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उसके लिए वही ज़िम्मेदार होगे। उन्होंने कहा कि मॉडल जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों का कार्य व्यवहार ही उनकी पहचान होनी चाहिए। उनके कारण कोई भी व्यक्ति सही कार्य के लिए परेशान रहता है तो उन अधिकारियों व कर्मचारियों को ठंडे दिमाग से सोचना होगा कि ऐसी स्थिति क्यों और किन कारणों से आ रही है? सभी दफ्तरों में कार्यों का निस्तारण रोज किया जाना चाहिए ।जिला पंचायत के प्रशासक का कार्यभार संभालते हुए जिलाधिकारी ने कहा स्वच्छता को लेकर ही पंचायतो की पहचान होती है। इस कार्य में नई सोच के साथ पंचायतो को नई दिशा व दशा देनी होगी।

फोटो_ जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पहली बार
रुबरु होते नए जिलाधिकारी मनीष कुमार।

खबरे शेयर करे :