चम्पावत में क्षेत्र स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न।



*मेरो पहाड़*
चम्पावत।पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत में दिनांक 6 एवं 7 अगस्त को क्षेत्र स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने प्रतिभाग किया और शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में वाराणसी बी टीम विजेता रही, जबकि वाराणसी अ टीम उपविजेता रही।
बेस्ट रनर आदर्श बिंद,बेस्ट चेज़र अभिनव चौहान अंडर-17 वर्ग में वाराणसी क टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हरिद्वार की टीम रनर-अप रही।बेस्ट रनर नितिन हरिद्वार
बेस्ट चेज़र अमन वाराणसी अ
अंडर-19 वर्गमें वाराणसी अ टीम ने खिताब अपने नाम किया और हरिद्वार की टीम दूसरे स्थान पर रही। बेस्ट रनर नीरज वाराणसी अ बेस्ट चेज़र कोमनाथ वाराणसी अ प्रतियोगिता के विजयी व चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता, जो कि 21 अगस्त 2025 से जवाहर नवोदय विद्यालय, कटक (उड़ीसा)में आयोजित होगी, में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता का समापन जिला युवा कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन निशान्त कुमार एवं रेहाना शबनम ने संयुक्त रूप से किया।
निर्णायक मंडल में श्री अविनाश गुप्ता, श्री विप्लव, श्री मार्कण्डेय सिंह, श्री नीलेश, श्री तेज सिंह राना, श्री विवेक, श्री राजेश एवं श्री अमन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कमल किशोर तिवारी, उप-प्राचार्य संजीव कुमार, एवं शिक्षकगण राकेश कुमार सिंह,एस.के. नौटियाल, हरेन्द्र सिंह देवल,सुरेन्द्र सिंह चौहान, एजाज अहमद, उमाशंकर,नीलम शर्मा,गीता अवस्थी,प्रियंका चतुर्वेदी मनीषा बादव,विजेन्द्र सिंह,विवेक वर्मा,टी.सी. कस्पीरा,श्रवण कुमार पाठक, संदीप मंडल,सीमा,अमितराज सिंह, आर्यन जायसवाल एवं आताहर रहमान सहित अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।


