×

छीनीगोठ सहित ग्रामीण क्षेत्रो में फलफूल रहे स्मैक के धंधे को लेकर ग्रामीण मुखर । जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाल को सौपा ज्ञापन ।

छीनीगोठ सहित ग्रामीण क्षेत्रो में फलफूल रहे स्मैक के धंधे को लेकर ग्रामीण मुखर । जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कोतवाल को सौपा ज्ञापन ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

टनकपुर के तल्ली छीनीगोठ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्मैक के फलफूल रहे धंधे के खिलाफ आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा व ग्राम प्रधान इंद्रदेव विश्वकर्मा के नेतृव में ग्रामीणों ने कोतवाली टनकपुर जाकर कोतवाल को ज्ञापन सौप तस्करों पर कार्यवाही की मांग की । कोतवाल को सौपे ज्ञापन में कहा गया कि गांव के ही कुछ लोग बाहरी लोगों के साथ मिलकर नशे के धंधे में लिप्त हैं। इस अवैध धंधे को रोकने का प्रयास करने पर यह लोग ग्रामीणों के साथ अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। साथ ही विरोध करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि इन नशेड़ियों व नशा तस्करों ने अपना अड्डा छीनी कंपार्टमेंट 02 के जंगल में बनाया है। ज्ञापन में कहा है कि जल्द इन अराजक तत्वों व नसेड़ियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा गांव के युवा नशे के जाल में फंस जाएंगे। साथ ही यह लोग कभी भी अप्रिय वारदात को अंजाम भी दे सकते हैं। ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा विश्वकर्मा,ग्राम प्रधान इंद्रदेव विश्वकर्मा,सुरेश चंद्र गहतोड़ी, सुनील, राहुल राम, नवीन भट्ट, सुनील नरियाल, ओम प्रकाश,नवीन नरियाल, कमल चौहान, पुष्कर तिवारी के हस्तार हैं। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।


खबरे शेयर करे :