×

चम्पावत के सीडीओ संजय कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण जीएस खाती होंगे चम्पावत के नए सीडीओ।

चम्पावत के सीडीओ संजय कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण जीएस खाती होंगे चम्पावत के नए सीडीओ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

चम्पावत के सीडीओ संजय कुमार सिंह का हुआ स्थानांतरण जीएस खाती होंगे चम्पावत के नए सीडीओ।उत्तराखंड शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय‌ लिया है। जनहित को ध्यान में रखते शासन ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) रुद्रप्रयाग जी.एस. खाती का स्थानांतरण चंपावत जिले में कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जी.एस. खाती को तत्काल प्रभाव से चंपावत का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे अब तक रुद्रप्रयाग में सीडीओ के पद पर कार्यरत थे। नई जिम्मेदारी के तहत उनसे चंपावत जिले में विकास कार्यों को गति देने और प्रशासनिक प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की उम्मीद की जा रही है।


खबरे शेयर करे :
Previous post

*आओ हम सब योग करे के तहत टनकपुर कार्की फार्म में निशुल्क योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कर रही योग प्रशिक्षक कविता जोशी*

Next post

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात कहा मोदी जी के नेतृत्व में देश छू रहा नया आयाम ।