जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां सफलतापूर्वक पूरा किया।



*मेरो पहाड़*
लोहाघाट,चंपावत । भारत स्काउट एंड गाइड्स की राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी “मध्यप्रदेश” में 6 से 12 अक्टूबर तक आयोजित सहायक लीडर ट्रेनर्स के 99 वें पाठ्यक्रम में उत्तराखंड राज्य जनपद चम्पावत के दो प्रशिक्षकों जनार्दन प्रसाद गड़कोटी स०अ०,रा०इ०का० मऊऔर दया कृष्ण जोशी स०अ०,रा०इ०का०स्वांला ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार दोनों प्रतिभागियों ने अपने समर्पण निष्ठा और कड़ी मेहनत से कोर्स पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त किए। दोनों प्रशिक्षकों के नाम की अनुशंसा मुख्य आयुक्त (स्काउट) चम्पावत के माध्यम से मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त को की गई। गड़़कोटी को चार्ज क्रमांक 3335 जोशी को चार्ज क्रमांक 3549 प्रदान किया जाएगा।


