×

राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाली बनबास टनकपुर में तिरंगा यात्रा कहा ऑपरेशन सिंदूर से सेना का बढ़ा मनोबल मोदी जी के नेतृत्व में देश बन रहा महाशक्ति ।

राज्य स्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा ने कार्यकर्ताओं के साथ निकाली बनबास टनकपुर में तिरंगा यात्रा कहा ऑपरेशन सिंदूर से सेना का बढ़ा मनोबल मोदी जी के नेतृत्व में देश बन रहा महाशक्ति ।

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय जलागम परिषद शंकर कोरंगा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निकली तिरंगा यात्रा कहा ऑपरेशन सिंदूर से बढ़ा सेना का मनोबल उन्होंने कहा कि मोदी जी नेतृत्व में देश महाशक्ति के रूप में उभर रहा है । अपने दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत जिले के बनबसा टनकपुर पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा की सेना के सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को आम जनतक पहुचाना होगा साथ ही उनकी समस्या को सुनना होगा । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द सामन्त ,पूर्व दर्जा राज्य मंत्रीशिवराज सिंह कठायत , रोहिताश अग्रवाल, टनकपुर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुमार, हर्षवर्धन रावत, टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपचंद पाठक, केदार दत्त जोशी, हेमा जोशी, सुनीता मुरारी,पूरन मेहरा, राजन जोशी, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह मेहर, पूजा टम्टा,

विनोद गड़कोटी

रीता कलखुड़िया

कुमुद जोशी

हरीश चन्द कलौनी,

गिरीश शर्मा,अनीता तिवारी नरेन्द्र धामी,

,लाल बहादुर, सुमन कश्यप, रेनुका निरंकारी,

मण खीम सिंह,  नवीन भट्ट, शैलेन्द्र सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


खबरे शेयर करे :
Previous post

वटवृक्ष की श्रद्धापूर्वक पूजा करने के बाद सुहागिन महिलाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।

Next post

बासू चौड़ाकोटी का हरिद्वारै की हरिया चड़ी गीत रिलीज होते ही छाने लगा लोगो की जुबां पर।