राष्ट्रीय खेलों का कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करँगे समापन । प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व ने मैदान के बाहर तो वही खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को किया गौरवान्वित ।



मेरो पहाड़
राष्ट्रीय खेलों का कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करँगे समापन । प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व ने मैदान के बाहर तो वही खिलाड़ियों ने मैदान के अंदर शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया । कम समय मे प्रदेश में खेल के लिए शानदार इन्फ्राटेक्चर का विकास करने के साथ ही खिलाड़ियों व उनके साथ आने वाले अन्य लोगों को मूलभूत सुविधाए देकर एक मिसाल कायम की । इसके साथ ही मुख्यमंत्री के इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को पदको का शतक दे डाला ।प्रदेश के खिलाड़ियों ने 23 गोल्ड, 35 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदकों का शतक लगाकर अंकतालिका में उत्तराखंड को 7वें स्थान पर पहुँचा दिया है। यह छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड 25वें पायदान पर था। तब 38वें नेशनल खेलों के आग़ाज़ से पहले तमाम तरह की आशंका जताई जा रही थी कि राष्ट्रीय स्तर का इतना बड़ा आयोजन राज्य सरकार कैसे कर पाएगी।लेकिन अब जब कल समापन समारोह हो रहा है तब आप संतोष और खुशी के साथ कह सकते हैं कि मैदान में उत्तराखंड के खिलाड़ियों और मैदान के बाहर टीम धामी ने शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।


