×

*प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष के साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर निर्वाचन की तिथि हुई घोषित*

*प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष के साथ ही क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, ज्येष्ठ एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर निर्वाचन की तिथि हुई घोषित*

खबरे शेयर करे :

 मेरो पहाड़

 

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड राज्य के समस्त जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर सामान्य निर्वाचन-2025 की घोषणा कर दी गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। निर्वाचन कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—

 

नामांकन : 11 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक

 

नामांकन पत्रों की जांच : 11 अगस्त को ही अपराह्न 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक

 

नामांकन वापसी : 12 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक

 

मतदान : 14 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक

 

मतगणना : मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद

 

जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया संबंधित क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर ही संपन्न कराई जाएगी, और मतगणना उपरांत निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन परिणामों की त्वरित घोषणा की जाएगी।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं, और जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


खबरे शेयर करे :
Previous post

कोलीढेक झील में नदी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ तहत हुआ वृक्षारोपण

Next post

माँ बाराही धाम देवीधुरा में मेले के दौरान लगा बहुउद्देश्यीय सेवा शिविर । विभिन्न जनउपयोगी कार्यो के साथ हुआ चिकित्सकीय परीक्षण ।