×

*प्रादेशिक विकास सेवा संगठन उत्तराखंड की नई प्रदेश कार्यकारणी का गठन। भरत चन्द्र भट्ट बने प्रदेश अध्यक्ष*

*प्रादेशिक विकास सेवा संगठन उत्तराखंड की नई प्रदेश कार्यकारणी का गठन। भरत चन्द्र भट्ट बने प्रदेश अध्यक्ष*

खबरे शेयर करे :

*मेरो पहाड़*

*प्रादेशिक विकास संगठन (खण्ड विकास अधिकारी संवर्ग) उत्तराखंड की आम बैठक में नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया । विकास भवन सभागार देहरादून में आयोजित बैठक में भरत चन्द्र भट्ट को सर्वसम्मति से संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रादेशिक विकास सेवा संगठन (खण्ड विकास अधिकारी संवर्ग) की एक आम बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से निर्वाचित 45 सदस्यो ने प्रतिभाग किया । बैठक में संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा के साथ ही नवीन कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया । जिसमें भरत चन्द्र भट्ट को अध्यक्ष , नरेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद असलम को महामंत्री , जबकि महेश कुमार को कुमाऊँ मण्डल उपाध्यक्ष और सुश्री मनविंदर कौर को उपाध्यक्ष गढ़वाल मंडल बनाया गया । उन्होंने बताया कि सुशील मोहन डोभाल को कोषाध्यक्ष , व सन्तोष पन्त , आलोक गार्ग्य, सुश्री द्रष्टि आनन्द , सुश्री अपर्णा बहुगुणा, कमल किशोर पाण्डेय,श्रव्य गोयल को सचिव जबकि सोनम गुप्ता , कार्की, देवेश पन्त को संगठन मंत्री बनाया गया है । वही श्रुति वत्स को प्रचार मन्त्री मानस मित्तल व असित आनन्द को आईटी सेल प्रभारी बनाया गया है । इसके साथ ही हिमांशु जोशी , विवेक उपाध्याय,सुनील कुमार , विक्रम सिंह प्रदीप कुमार , वेदप्रकाश , पुष्पेंद्र चौहान , सुधा तोमर , मानस मित्तल को लाइजनिग टीम का सदस्य बनाया गया है । चम्पावत जिले के पाटी ब्लाक के ग्रामीण पृष्टभूमि कानाकोट से पले बढ़े भरत चन्द्र भट्ट ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय कानाकोट से की जबकि कानपुर से इंटर करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक व जेएनयू से परास्नातक की डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की । कई जिलों में मुख्य विकास अधिकारी पद पर रहने के बाद वर्तमान में वह अपर आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तराखंड पद पर आसीन है* । *वही भरत चन्द्र भट्ट को उत्तराखंड प्रादेशिक विकास संगठन संवर्ग का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , विधायक खुशाल सिंह अधिकारी , पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल , जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष चन्द्र बल्लभ ओली, पत्रकार प्रेस परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी , पत्रकार नवीन भट्ट जिलापंचायत सदस्य अशोक माहरा, क्षेत्र पंचायत निर्मल सिंह ग्रामप्रधान कानाकोट सालू बोहरा , सहित तमाम लोगों ने खुशी जताई*।


खबरे शेयर करे :
Previous post

शारदा रेंज की ताबड़तोड़ कार्रवाई से मचा हड़कंप, भारी मात्रा में बहुमूल्य चीड़ प्रजाति के गिल्टा, फर्राटा, गुलिया चिप्स व अन्य अवैध सामग्री बरामद।

Next post

हुद्दी नदी से हो रहे भूकटाव रोकने को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के नेतृत्व ग्रामीणों का शिष्टमंडल मिला मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ।