नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं जन्मजात भाजपा से जुड़े जयदत्त ओली नहीं रहे ।
खबरे शेयर करे :
*मेरो पहाड़*
अनेक संगठनों ने उन्हें दी भावभीनी श्रद्धांजलि ।
लोहाघाट – नगर के वरिष्ठ व्यापारी एवं लोहाघाट में व्यापार को नई दिशाओं दशा देने वाले 95 वर्षीय जयदत्त ओली नहीं रहे । वह आजन्म जनसंघ व उसके बाद वह भाजपा से जुड़े रहे । स्वर्गीय ओली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उमेश उर्फ अमित ओली के पिता थे । उनके निधन का समाचार मिलते ही लोगों का रुख उनके स्टेशन बाजार स्थित आवास की ओर होने लगा ।स्वर्गीय ओली का अंतिम संस्कार रामेश्वर घाट में किया गया । जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी ।उनके एकलौते पुत्र उमेश भतीजे प्रकाश , दीपक , कैलाश कुक्की आदि ने चिता को मुखाग्नि दी । उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पाण्डेय भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सावंत , कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडेय एडवोकेट शंकर पांडेय जिला पंचायत की अध्यक्ष ज्योति राय प व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित जुकड़िया नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा समेत तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।